इंडिया गठबंधन और BJP की सीटों को लेकर सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान l
इस बार के लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं ऐसे में वो लगातार जनसभा कर रहे हैं और भाजपा पर लगातार हमला भी बोल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पंजाब के तीन करोड़ लोगों को खुलेआम धमकी देकर गए हैं. सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री ने कहा है कि 4 जून के बाद पंजाब की सरकार को बर्खास्त कर देंगे और भगवंत मान को हटा देंगे l
साथ ही उन्होंने इस बार इंडिया गठबंधन की सीट को लेकर भी उन्होंने बड़ा दावा किया है। इसे लेकर सीएम ने कहा, “मोदी जी को 400 सीटें किस लिए चाहिए? किसी ने पूछा उनसे. काम तो 300 से भी चल जाता है. एससी, एसटी और ओबीसी का रिजर्वेशन खत्म करने की इनकी पूरी तैयारी है. इनकी दो सौ से भी कम सीटें आएंगी. जनता इनके खिलाफ बहुत गुस्से में है इंडिया गठबंधन 300 क्रॉस करेगा l (INDIA Arvind Kejriwal Rahul Gandhi Aap BJP Congress LokSabha Election)
बता दें कि इंडिया गठबंधन को मिलने वाली सीटों को लेकर खूब अटकलें लगाई जा रही हैं। अब किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी ये तो काहिर आने वाले चुनवी परिणामों के बाद ही पता चल पाएगी।
arvindkejriwal #rahulgandhi #aap #bjp #congress #loksbhaelection