बाराबंकी, 9 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला मजिस्ट्रेट श्री सत्येंद्र कुमार ने आज शाम पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह के साथ तहसील राम सनेहीघाट क्षेत्र के विकास खण्ड बनीकोडर के अंतर्गत लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 271 रुदौली(आंशिक) विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 43 कम्पोजिट स्कूल अमहिया के मतदेय स्थल 78 कक्ष संख्या 1 व मतदेय स्थल 79 कक्ष संख्या 2 के बूथों का निरीक्षण कर लेखपाल और बीएलओ से जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों से भी बातचीत की एवं अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इसके अलावा तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र के ही विधानसभा रुदौली(आंशिक) अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरवन टिक्ठा के मतदेय स्थल 92 कक्ष संख्या 1 व मतदेय स्थल 93 कक्ष संख्या 2 का निरीक्षण किया।
जिला मजिस्ट्रेट श्री सत्येंद्र कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों से बूथ सम्बन्धी जानकारी ली और सम्बंधित को स्कूल के लिये जरूरी फर्नीचर आदि क्रय कर मतदान केंद्र की समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राम सनेही घाट, श्री राम आसरे वर्मा, बीडीओ डॉ विनय कुमार मिश्र एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।