पीएनसी व एरिज एग्रो कम्पनी के मालिको व कर्मचारियो पर हत्या का मुकदमा दर्ज
बंथरा थाना क्षेत्र में कम्पनी की मशीन के नीचे दबकर मृत कर्मचारी का नही कराया था इलाज
तड़प तड़प कर कर्मचारी की मौके पर मौत के बाद शव को उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में था फेका
मृतक के परिजनो को भी पीएसी व एरिज एग्रो कम्पनी के मालिको व कर्मचारियो ने नही दी थी सूचना
उन्नाव की सोहरामऊ पुलिस ने मृतक के शव को अज्ञात में दाखिल कर करा दिया था अन्तिम संस्कार
दस दिन से घटना को छुपाये बैठे रहे पीएनसी व एरिज एग्रो कम्पनी के मालिक व कर्मचारी
पीड़ित परिजनो ने मृतक के कपड़ो से शिनाख्त के बाद बंथरा थाने पहुंचकर दर्ज कराया हत्या की धाराओ में मुकदमा
पुलिस ने कर्मचारी की मौत के बाद शव को उन्नाव में फेकने में प्रयुक्त गाड़ी की बरामद,आरोपियों की तलाश में जुटी।