बदायूँ में आज सपा से आदित्य यादव कराएंगे नामांकन
शिवपाल सिंह यादव की जगह कल उनके बेटे आदित्य यादव के नाम की सपा ने घोषणा की थी
आदित्य यादव 2:00 बजे नामांकन करायेंगे
नामांकन से पहले शिवपाल सिंह यादव ने बदायूं में सपा से नाराज़ हो रहे सभी को मनाया
सलीम शेरवानी, आविद रजा भी अब चुनाव में उनके लिए ही चुनाव लड़ाते दिख रहे
बदायूं में एक बार फिर चाचा की चाल और चालाकी से बेटे को सियासी गढ़ मजबूती से तैयार कर दिया
बदायूं में जो अंदरूनी मतभेद धर्मेन्द्र यादव नहीं खत्म कर सके चाचा ने पूरा सपा कुनवा एक साथ खड़ा कर दिया l