बाराबंकी, 9 अप्रैल। ज़िला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट श्री सत्येंद्र कुमार ने जनपद के वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा फार्म 12 डी की व्यवस्था की गई है, जिसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 85 वर्ष या उससे अधिक है और बूथ तक आने में उन्हें समस्या है, उनके लिए घर पर ही पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्य संबंधित बीएलओ के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट श्री सत्येंद्र कुमार आज दोपहर नगर पालिका सभागार में उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद द्वारा “स्वीप” के अंतर्गत आयोजित वरिष्ठ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए और लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकासखंड से सेवा निवृत्त शिक्षक उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी/ ज़िला मजिस्ट्रेट श्री सत्येंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री अ. सुदन, उपजिला अधिकारी सुश्री श्वेता मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री एस पी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी श्री ओ पी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी श्री संतोष कुमार देव पांडे सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सत्यदेव सिंह प्रदेश अध्यक्ष सेवा निवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष जिला मजिस्ट्रेट एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थित में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। एआरपी बंकी सुभाष चंद्र तिवारी द्वारा मां सरस्वती की प्रार्थना का सुमधुर गायन किया गया, वीणा वादिनि आओ, रस निर्झर हर आंगन भर दो ऐसा राग सुनाओ, कार्यक्रम में जनपद के प्रसिद्ध कवि अजय प्रधान, प्रदीप महाजन, जितेंद्र जीतू, अनिल श्रीवास्तव लल्लू, संत कुमार अनाड़ी, बाबा गुरु चरण दास, गोपाल कृष्ण मिश्र, डॉ अंबरीश अंबर, सुभाष चंद्र तिवारी आदि ने अपनी कविताओं के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान को बल प्रदान किया एवं होली पर सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई गई । आयोजक सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष बाराबंकी, श्री रूप नारायण बैसवार ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा अधिकारियों के नेतृत्व में अवश्य ही जनपद मतदान में सिरमौर बनेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पांडे ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिह्न प्रदान किया। उपस्थित कवियों का भी अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में फूलों की होली भी खेली गई।