ग्राम पंचायतों में मतदाता संगोष्ठी कर, बताया मतदान का महत्व l
बाराबंकी, 09 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज मतदाता जागरूकता हेतु 102 केन्द्रों पर सास-बहू-ननद सम्मेलन कराया गया, जिसमें 4178 प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को आगामी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया और उपस्थित महिलाओं ने अपने परिवार के साथ मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में उपस्थित सीडीपीओ और आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को मतदान की शपथ भी दिलाई।
विकास खण्ड हैदरगढ़ की ग्राम पंचायत बारा एवं बेहटा में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के मतदाता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया और उन्हें मतदान की शपथ भी दिलाई गई।