आचार संहिता के 20 दिन के भीतर 478 लाइसेंसी हथियार जबत ।

लखनऊ आचार संहिता के 20 दिन के भीतर प्रदेश के अलग- अलग थानों से अपराधियों के अबतक 478 लाइसेंसी हथियार जब्त

क्रिमिनल केस से जुड़े आरोपियों के 3908 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर दाखिल हुए ।

बिना लाइसेंसी 4018 अवैध हथियार और 4442 कारतूस – 2072.5 किग्रा विस्फोटक समेत 211 बम बरामद ।

मनबढ़ 1879022 आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी- 1085298 पर हुई कार्रवाई ।

अवैध हथियारों की फैक्ट्री के इनपुट पर 1282 जगहों पर दबिश- 71 पर सीज़र कार्रवाई ।

513 अंतर्राज्यीय – 1843 राज्य के भीतर चेक पोस्ट पर निर्धारित सघन जांच जारी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *