लखनऊ – डॉक्टर ने फर्जी तरीके से 5 माह दो जगह की नौकरी।
एक मामले में पिता फंसा तो खुली पोल।
जांच में सही मिले चिकित्सक पर लगे आरोप।
सेवानिवृत्त डॉक्टर का बेटा है आरोपी डॉक्टर।
दो जगह सरकारी नौकरी कर वेतन लेता रहा।
किसी को पांच महीने तक पता नहीं चला।
स्वास्थ्य विभाग की पड़ताल में खुली पोल।
पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम और शासन को भेजी गई है।।
लखनऊ – लखनऊ के दो अलग अलग स्थानों पर लगी आग।
वृंदावन कॉलोनी शहीद पथ पर चलती कार में लगी आग।
कार में आग लगने से चालक में कूदकर बचाई जान।
कृष्णानगर इलाके में एक बंद घर में भी आग लगने की सूचना।
मकान में आग लगने की सूचना पाते ही दमकल कर्मी मौके के लिए हुए रवाना।
पीजीआई में कार में लगी आग, वहीं मानक नगर के मकान में लगी आग।।