लखनऊ,
सपा नेता ने मुख्तार अंसारी की हमदर्दी में लगाए पोस्टर, मुस्लिमों से ईद न मनाने की अपील l
लखनऊ मुख्तार अंसारी की हमदर्दी में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं।
पोस्टर में मुख्तार अंसारी के साथ सपा नेता राम सुधाकर यादव की तस्वीर लगाई गई है।
पोस्टर में लिखा गया है कि मुसलमान भाई इस बार ईद नहीं मनाएं।
वे मुख्तार अंसारी के लिए दुआ मांगे।
पोस्टर में राम सुधाकर यादव ने यह अपील की है।
राम सुधाकर यादव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव रह चुके हैं।
सपा के कार्यालय बाहर लगा यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राम सुधाकर यादव ने मुसलमानों से कहा कि वे ईद के दिन ईदगाह पर मौन रखें।
मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मौत हो गई थी।
देर शाम बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया l
मुख्तार मऊ सदर से पांच बार विधायक रहा।
मुख्तार के परिवार के लोगों ने उनकी मौत पर संदेह जताते हुए दावा किया था कि उन्हें जेल के अंदर धीमा जहर दिया गया था
बरहाल प्रशासन ने इस आरोप को गलत बताया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने न्यायिक जांच का आदेश दिया है।