पैरामिलिट्री फोर्स में 10 फीसदी आरक्षण और फिजिकल टेस्ट में छूट, अग्निवीरों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

Agnipath Scheme: देश में पिछले कुछ समय से अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) बड़ा मुद्दा रही है। लोकसभा चुनाव हो या संसद सत्र विपक्ष के नेता इसको लेकर सरकार को घेरते रहे हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने अग्निवीरों (Agniveer) के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) पर सियासी घमासान के बीच गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबलों के 10 प्रतिशत पद भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा फिजिकल टेस्ट (Physical Test) से भी पूर्व अग्निवीरों को छूट मिलेगी और सीआईएसएफ (CISF) में भी 10 फीसदी पद आरक्षित रहेंगे।

गौरतलब है कि अग्निपथ योजना में 17 से 21 साल की उम्र के युवाओं को केवल चार सालों के लिए भर्ती करने का प्रावधान है, लेकिन 25 प्रतिशत अग्निवीरों को अगले 15 सालों तक बनाए रखने का भी नियम है। वहीं, पिछले संसद सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार को घेरा था।

राहुल ने आरोप लगाया था कि सरकार अग्निवीरों को इस्तेमाल करके फेंक देने वाले मजदूर के रूप में देखती है और उन्हें शहीद का दर्जा भी नहीं देती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *