Ravindra Jadeja Retirement : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम में टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का सिलसिला जारी है। विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बाद टीम एक और सीनियर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। यह जानकारी जडेजा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।
भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी-20 इंटरनेशनल मैचों को अलविदा कहता हूं। रविंद्र जडेजा ने आगे लिखा कि मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रहेगा। टी-20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था।”
बता दें कि भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 2009 में डेब्यू किया था। इस प्रारूप में उन्होंने कुल 74 मैच खेले। इनमें स्टार ऑलराउंडर ने 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए और 54 विकेट अपने नाम किए। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जडेजा के लिए कुछ खास नहीं गुजरा। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में खेले 8 मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 36 रन बनाए। इस दौरान उनके स्कोर 2, 17, 9, 7, 10 रहे। इतना ही नहीं वे पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट चटकाने में सफल रहे।
इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद विराट कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, तीनों खिलाड़ी वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा आईपीएल में भी तीनों खिलाड़ी खेलेंगे।