बिहार में पुल-पुलिया गिरने के मामले में नीतीश सरकार का बड़ा एक्शन, 15 इंजीनियर सस्पेंड

Bihar Bridge collapsed case: बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य में पुलों और पुलियों के गिरने के मामले में बड़ा एक्शन लिया है। इन मामलों में सरकार ने शुक्रवार को 15 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया। जिनमें जल संसाधन विभाग के 11 इंजीनियर और ग्रामीण कार्य विभाग के चार इंजीनियर शामिल हैं।

दरअसल, बिहार के सिवान व सारण समेत अलग-अलग जिलों में पिछले कुछ दिनों में दस पुल-पुलियों के गिरने या धंसने की घटनाएं सामने आयी हैं, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि तीन और चार जुलाई को सीवान एवं सारण जिलों में छाड़ी गंडकी नदी पर अवस्थित छह पुल-पुलिया ध्वस्त हुए।

प्रसाद ने बताया कि जांच में पता चला कि संबंधित इंजीनियरों ने नदी पर अवस्थित पुल-पुलिया को सुरक्षित रखने को लेकर उचित कदम नहीं उठाए। वहीं, इन मामलों में जिम्मेदार 11 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि, 18 जून को अररिया में क्षतिग्रस्त पुलिया के मामले की जांच के बाद चार इंजीनियरों को सस्पेंड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *