उत्तर प्रदेश में योगी सरकार नदियों के बचाव के लिए अभियान चला रही है. नदियों के किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए मुहिम चल रही है. मुरादाबाद में भी रामगंगा किनारे हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से मुनादी भी करा दी गई है. आज इस मामले को लेकर सपा के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने मंडलायुक्त अनंजय कुमार सिंह से मुलाकात की और मलिन बस्ती से लोगों को न उजाड़ा जाए इसकी मांग की.
मुरादाबाद के मंडलायुक्त ने पूर्व सांसद को आश्वस्त किया है कि रामगंगा नदी की मुख्य धारा से 150 मीटर तक हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा, साथ ही किसी को भी बेघर नहीं किया जायेगा. अगर किसी पर घर नहीं है तो सरकार उसे आवास देगी. मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद ने सांसद ने बताया कि मंडलायुक्त गरीबों के लिए बहुत संवेदनशील हैं.
एसटी हसन ने कहा कि मंडलायुक्त ने हमें आश्वासन दिया है कि सरकार की मंशा किसी को बेघर करने की नहीं है. अगर किसी का घर हटाया जाएगा और उसके पास कोई और घर या संपत्ति नहीं है तो उसके रहने की व्यवस्था सरकार करेगी. किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा. अतिक्रमण हटाओ अभियान सब के लिए बराबर होगा. किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जायेगा