USA vs PAK World Cup Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जहां अपना वर्ल्ड कप खेल रही यूएसए की टीम ने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को धूल चटा दी है। डलास में दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच टाई रहा, जिसके बाद सुपर ओवर में यूएसए की टीम ने पाकिस्तान को 5 रन से हरा दिया।
डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में 6 जून को खेले गए इस मैच में यूएसए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाया था। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 44 और शादाब खान ने 44 रन की पारी खेली। यूएसए के लिए नोस्तुश केंजिगे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा सौरभ नेत्रावलकर को दो, अली खान और जसदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला।
दूसरी पारी में 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी और दोनों टीमों का स्कोर टाई हो गया। अमेरिका के लिए कप्तान मोनांक पटेल ने 50 रन, एंड्रीस गूस ने 35 रन और एरॉन जोन्स ने 36 रनों नाबाद पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने एक-एक विकेट चटकाए।
सुपर ओवर में यूएसए ने मारी बाजी
स्कोर टाई होने के बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर से तय हुआ। जिसमें यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते एक विकेट के नुकसान पर 18 रन जड़ दिए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम एक विकेट खोकर सिर्फ 13 रन ही बना सकी। इस तरह से यूएसए ने मैच अपने नाम कर लिया। वहीं, यूएसए के लिए 50 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान मोनांक पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।