Arvind Kejriwal’s Bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक दिन पहले केजरीवाल को कथित दिल्ली आबकारी नीति केस में से जमानत दे दी थी, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी है।
दरअसल, ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की जमानत के फैसला को 48 घंटे के लिए होल्ड करने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इस अपील को नामंजूर करते हुए केजरीवाल को जमानत दे दी थी। जिसके बाद केंद्रीय जांच एंजेसी ने लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की थी। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, और जब तक हाई कोर्ट फैसला नहीं आता, अरविंद केजरीवाल को जेल में ही रहना पड़ेगा।