लोकसभा चुनाव में अपार सफलता मिलने के बाद मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार काफी ज्यादा एक्टिव मोड में नजर आ रही है। इसे लेकर सीएम मोहन यादव भी तरह-तरह की घोषणाएं`कर रहे हैं। वहीं इन दिनों आगामी बजट को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। ऐसे में मध्य प्रदेश की विधानसभा में बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 5 साल बाद बजट की राशि 2 गुना हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 5 साल बाद मध्य प्रदेश का बजट 7 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा. उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूरे बजट का हिसाब किताब भी जनता के बीच रख दिया.
बता दें कि आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान विक्रम विश्वविद्यालय और सेंट्रल इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मध्य प्रदेश की पूरी मदद कर रही है. पहले प्रदेश में कांग्रेस और देश में बीजेपी और देश में कांग्रेस और प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने की वजह से कई बार मध्य प्रदेश के विकास में बाधाएं उत्पन्न हुई, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार दिल खोलकर मध्य प्रदेश का विकास करने में जुट गई है.
उन्होंने कहा कि इस बार जो बजट की राशि है, उसे केंद्र सरकार की मदद से आसानी से जुटा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल बाद मध्य प्रदेश का बजट दो गुना करना पड़ेगा, अर्थात 7 लाख करोड़ का बजट मध्य प्रदेश की विधानसभा में पेश होगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि साल 2023 की तुलना में 24-25 का बजट 16% अधिक है. गौरतलब है कि आगम उपचुनाव को लेकर भी भाजपा एक्टिव मोड में नजर आ रही है।