महाराष्ट्र का सियासी पारा इन दिनों हाई चल रहा है। नेताओं के बयान लगातार सामने आ रहे हैं ,वहीं चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी दल प्रचार प्रसार कर रहे हैं। चुनाव को नजदीक आता देख उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही है। ऐसे में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। इसके सूची के मुताबिक संजय निरुपम डिंडोशी सीट से मैदान में उतरेंगे। जबकि नीलेश एन. राणे कुडाल सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने अक्कलकुआ सीट से आमस्या फलजी पाडवी, बालापुर से बलीराम भगवान सिरसकर, रिसोड से भावना पुंडलीकराव गवली, हदगाव से संभाराव उर्फ बाबुराव कदम और नांदेड़ दक्षिण सीट से आनंद शंकर तिडके पाटील को चुनावी मैदान में उतारा है।
वहीं, परभणी सीट से आनंद शेशराव भरोसे, पालघर से राजेंद्र गावित, बोईसर (अनुसूचित जनजाति) से विलास सुकुर तरे, भिवंडी ग्रामीण (अनुसूचित जनजाति) से शांताराम तुकाराम मोरे, भिवंडी पूर्व से संतोष मंजय्या शेट्टी, कल्याण पश्चिम से विश्वनाथ आत्माराम भोईर को टिकट दिया गया है।जबकि, अंबरनाथ (अनुसूचित जनजाति) सीट से बालाजी प्रल्हाद किणीकर, विक्रोली से सुवर्णा सहदेव करंजे, डिंडोशी से संजय निरुपम, अंधेरी पूर्व से मूरजी कांनजी पटेल, चंबूर से तुकाराम रामकृष्ण काते, वरली से मिलिंद देवरा, पुरंदर से विजय शिवतारे, कुडाल से निलेश नारायण राणे और कोल्हापुर उत्तर से राजेश विनायर क्षिरसागर को चुनाव टिकट दिया गया है।