अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता जयराम रमेश एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल जिला न्यायालय ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुशील कुमार मिश्र ने वाद दायर किया था। जिसके आधार पर कोर्ट ने आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था। अब नोटिस जारी कर कांग्रेस नेता से जवाब मांगा गया है। मामले की अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी।
वहीं जयराम रमेश के बयानों की बात करें तो रमेश ने एक जून को एक बयान जारी कर कहा था कि गृहमंत्री अमित शाह जिला कलेक्टर्स को फोन पर धमकी दे रहे हैं। परिणाम भाजपा के पक्ष में लाने के लिए वह 150 से अधिक कलेक्टर्स को फोन कर चुके हैं। उनका यह बयान उनके आधिकारिक ट्विटर अब (एक्श) पर भी पोस्ट किया गया था। जयराम रमेश ने अमित शाह के इस कृत्य को शर्मनाक बताया था।
इस बयान के खिलाफ भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक सुशील कुमार मिश्र ने कोर्ट में वाद दाखिल किया था, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। कोर्ट ने कांग्रेस नेता को नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि इसे लेकर अब मामला गर्म है और लोगों की प्रतिक्रिया भी आना शुरू हो गई हैं। फिलहाल जयराम रमेश की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।