सुल्तानपुर कांड को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस मामले को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। वहीं विपक्ष लगातार भाजपा को घेर रही है। इसे लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है ,सुल्तानपुर में सराफा दुकान पर डकैती की वारदात में जौनपुर का मंगेश यादव भी शामिल था। घटना को अंजाम देने के लिए उसकी मदद से जौनपुर से दो मोटरसाइकिल चोरी की गई थी। पुलिस 3 सितंबर को जब मंगेश के घर पहुंची, तो उसके परिजनों ने तीन माह से घर नहीं आने और मुंबई में होने का दावा किया था। बता दें कि मंगेश के एनकाउंटर को लेकर सपा समेत पूरा विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है। इस बीच प्रदेश के पुलिस मुखिया की ओर से किए गये खुलासों के बाद विपक्ष के आरोपों पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।
वहीं इस मामले को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंगेश के डकैती में शामिल होने के कई सुबूत मीडिया के सामने पेश करके इस मामले के कई अनुत्तरित सवालों का जवाब दिया। इस दौरान एडीजी कानून-व्यवस्था एवं एसटीएफ अमिताभ यश और एडीजी जोन लखनऊ एसबी शिरडकर भी मौजूद थे। डीजीपी ने कहा कि इस घटना का मास्टरमाइंड विपिन सिंह वर्ष 2017 में राजधानी के चौक इलाके में मुकुंद ज्वेलर्स और वर्ष 2023 में सूरत में ज्वेलर के प्रतिष्ठान पर डकैती की वारदात अंजाम दे चुका है। सुल्तानपुर में घटना से पूर्व दो बार दुकान की रेकी भी हुई थी।