राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार में देवस्थान व पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत आज जोधपुर के दौरे पर रहे. देवस्थान पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर करने के बाद सर्किट हाउस में एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जो मेनिफेस्टो में वादे किए थे. वह मात्र 6 महीने में ही 50 फीसदी पूरे कर दिए हैं, राजस्थान के डबल इंजन की सरकार विकास और जनता को जल्द से जल्द राहत मिले इस और आगे कदम बढ़ा रही है. कृषि किसान युवा महिला हर टपके के विकास को लेकर काम कर रही है.
राजस्थान सरकार के देवस्थान व पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार थी और उसे दौरान 18 पेपर लीक हुए पेपर लीक का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, कई लोग नकल करके पुलिस में भर्ती हो गए तो कोई शिक्षक बन गए कई लोगों ने सरकारी नौकरी पाली उन सभी की जांच हो रही है, जल्द ही इसके पीछे की बड़ी मछलियों पर शिकंजा कसा जाएगा.
जांच एजेंसी लगातार काम कर रही है मैं गोविंद सिंह डोटासरा से कहना चाहता हूं कि आपको बोलने का कोई अधिकार भी नहीं है. आप एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते आपकी भाषा शैली अच्छी होनी चाहिए