पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का NTA चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर सवाल

नीट पेपर में हुए घोटाले को लेकर देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है ऐसे में सभी दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं वहीं कांग्रेस पार्टी भी इस मामले को लेकर एक्टिव नजर आ रही है और इसके खिलाफ सड़कों पर उतर गई है। वहीं अब इसी मामले को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एनटीए के चेयरमैन प्रदीप जोशी की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जोशी से इस्तीफा लेना चाहिए.

बता दें कि इस मामले को लेकर दिग्विजय सिंह ने का कहना है कि “प्रदीप जोशी जब मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन अध्यक्ष बने तो यहां परीक्षाओं में गड़बड़ी होनी शुरू हुई, पेपर लीक हुआ, छत्तीसगढ़ गए तो वहां पेपर लीक हुआ. यूपीएससी गए तो वहां शिकायतें आने लगी. अब जोशी एनटीए चेयरमैन हैं. बीजेपी ऐसे ही लोगों को चुनती है जो खाएं, खिलाएं और मनमर्जी से अपना काम करें, एचआरडी मिनिस्टर ने एनटीए चैयरमैन से कुछ नहीं कहा, आप इस्तीफा मत दीजिए कम से कम उनसे इस्तीफा ले लीजिए लेकिन मिली भगत है.”

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि “जब मैं मुख्यमंत्री था तो राज्यपाल भाई महावीर ने प्रदीप जोशी को योग्यता न होने के बावजूद जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बना दिया, हमने विरोध किया लेकिन केंद्र में बीजेपी सरकार थी अटल जी प्रधानमंत्री थे इसलिए कुछ नहीं हो सका.गौरतलब है कि इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *