एक्ट्रेस और हिमाचल के मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रही हैं। दरअसल उनकी आने वाली फिल्म को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। वहीं दूसरी उनके बयान को लेकर भी सियासी बवाल मचा हुआ है, इसी बीच एक और बयान से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब जरनैल सिंह पर टिप्पणी करने के बाद कंगना रनौत अपनों के निशाने पर आ गई हैं. पंजाब बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने उन्हें सख्त हिदायत दी है.
बता दें कि पंजाब के होशियारपुर से पूर्व सांसद सोम प्रकाश ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “कंगना रनौत को संत जरनैल सिंह और सिख समुदाय के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी करने से बचना चाहिए. ऐसी टिप्पणियों से सिख समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं. उन्हें अनुशासन में रहना चाहिए. किसी को भी पंजाब में शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.”बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू में अपनी फिल्म इमरजेंसी पर चर्चा करते हुए कहा, “पंजाब के 99 फीसदी लोग ये नहीं मानते हैं कि जरनैल सिंह भिंडरवाले संत थे. वह आतंकवादी थे और अगर ऐसा है तो मेरी फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने दी जानी चाहिए.”
वहीं चंडीगढ़ की एक अदालत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ में सिखों की छवि खराब करने के आरोप में दर्ज शिकायत के आधार पर अभिनेत्री और बीजेपी की सांसद कंगना रनौत और अन्य को नोटिस जारी किया है. चंडीगढ़ जिला अदालत ने अधिवक्ता रविंदर सिंह बस्सी की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए ये नोटिस जारी किया है. वह ‘लॉयर्स फॉर ह्यूमैनिटी’ एनजीओ के अध्यक्ष भी हैं. प्रतिवादियों को पांच दिसंबर तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है. बता दें कि चुनाव जीतने के बाद से ही वो चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसे में अब जब उनकी फिल्म आ रही है तो इसे लेकर चर्चा और विरोध और भी बढ़ गया है।