बढ़ते प्रदूषण ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

राजधानी में हवा की दिशा बदलने और गति तेज होने से वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है। लोगों ने लंबे समय बाद इस श्रेणी की हवा में सांस ली है। इससे आसमान भी बिल्कुल साफ रहा। जिससे लोगों को प्रदूषित हवा से लगभग दो महीने बाद राहत मिली है। बुधवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 178 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी में है। यह मंगलवार के मुकाबले 100 सूचकांक की कम है। इससे पहले 10 अक्तूबर को एक्यूआई 164 दर्ज किया गया था। इसके बाद सर्दी के दस्तक देने के साथ ही हवा की स्थिति बिगड़ती गई।

सीपीसीबी के मुताबिक एनसीआर में सबसे साफ हवा गाजियाबाद में रही। यहां एक्यूआई 102 दर्ज किया, यह मध्यम श्रेणी में है। साथ ही, नोएडा में 110, ग्रेटर नोएडा में 129, गुरुग्राम में 140 और फरीदाबाद में 175 एक्यूआई रहा। भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार बृहस्पतिवार तक हवा मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी। इसके बाद फिर से हवा खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। बुधवार को हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से उत्तर-पश्चिम दिशा से चली। अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 100 के पार रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यहां पहुंचने वाली हवाओं की गति में सुधार आने से वायु गुणवत्ता ठीक हो रही है। वायु गुणवत्ता में इस सप्ताह लगातार सुधार देखा गया है। जहां सोमवार को यहां एक्यूआई 273 था तो रविवार को यह 285 दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *