IND W vs SA W 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों (IND W vs SA W) के बीच आज 5 जुलाई को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। चेन्नई में खेले गए इस मैच में भारत को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ मेहमान टीम ने सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली है।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने तज़मीन ब्रिट्स की 81 रनों की पारी और मैरिज़ेन कप्प के 57 रनों की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। भारत की ओर से पहली पारी में पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में 190 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मांधाना ने मजबूत शुरुआत दिलाई। लेकिन टीम 20 ओवर में चार विकेट खोकर 177 रनों तक ही पहुंच सकी और साउथ अफ्रीका ने 12 रन से मैच जीत लिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मांधाना ने 46 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए 81 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाली तज़मीन ब्रिट्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। अब सीरीज का दूसरा मैच 7 जुलाई को चेन्नई में ही खेला जाएगा। भारत को सीरीज बचाने के लिए दूसरे मैच को हर हाल में जीतना होगा।