Kangana Ranaut Slapped: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को गुरुवार को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। यह घटना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर घटी, जहां पर CISF की महिला जवान ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया। वहीं, आरोपी महिला जवान को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) को थप्पड़ मारने वाली आरोपी महिला जवान किसानों पर दिए गए उनके बयान से नाराज थी। घटना के समय कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली आ रही थी। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी चेक इन (Security Check-in) के बाद जब भाजपा की महिला सांसद बोर्डिंग के लिए जा रही थी। इस दौरान सीआईएसएफ कुलविंदर कौर (CISF Kulvindar Kaur) ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
आरोपी महिला जवान ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Protest) के दौरान कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पंजाब की महिलाओं के बारे में घटिया बयान दिया था। कंगना ने कहा था कि पंजाब की महिलाएं पैसों के लिए किसान आंदोलन में शामिल होती हैं।