Kuwait Fire Accident: कुवैत में श्रमिक आवास की इमारत में लगी भीषण आग, 40 भारतीयों समेत 43 की मौत

Kuwait Fire Accident: दक्षिणी कुवैत के मंगफ शहर में बुधवार को श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे में 40 भारतीयों समेत 43 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 30 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। इनमें ज्यादातर मौतों की वजह दम घुटना बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस इमारत में आग लगी, वो मलयालयी बिजनेसमैन केजी अब्राहम के NBTC ग्रुप की है, यह हादसा भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर की किचन में लगी। इसके बाद तेजी से 6 मंजिला इमारत में फैल गई। इस इमारत में ज्यादातर प्रवासी श्रमिक रहते हैं। आग लगने के बाद लोग इमारत के अंदर फंस गए।

इस हादसे पर कुवैत के उप प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और कार्यवाहक आंतरिक मंत्री, फहद यूसुफ अल-सबा ने कहा कि दुर्भाग्य से प्रॉपर्टी मालिकों की लालच की वजह से ही ऐसी घटनाएं होती हैं। वह नगर पालिकाओं के डायरेक्टर को बुलाएंगे और सभी प्रॉपर्टी मालिकों से बात करेंगे। किसी भी प्रॉपर्टी के उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद सुबह उसे हटा दिया जाएगा या मालिक इसे खुद हटाना होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

कुवैत में हुए हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘कुवैत में आग लगने की घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। कुवैत में भारतीय दूतावास हालात पर बारीकी से नजर रख रहा है। अधिकारी भी मदद पहुंचा रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *