T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज रविवार से हो चुका है, और टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। हालांकि, टीम इंडिया ने अमेरिका के मैदानों पर चोटिल होने का डर सता रहा है। जिसको लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपनी चिंता जाहिर की है।
दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अमेरिका में रेतीले मैदानों में खेलने को चुनौतीपूर्ण बताया है क्योंकि इन मैदानों की सतहें उन आउटफील्ड के बिल्कुल विपरीत हैं जिनकी आदत टीम इंडिया के खिलाड़ियों को है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी (Nassau County, New York) में नए मैदान और पिच को लेकर द्रविड़ ने कहा, ‘बहुत कम समय में इसे बनाकर तैयार करना सराहनीय है। आगे कहीं भी नए स्टेडियम को लेकर यह अच्छी खबर है। हालांकि, रेतीली जमीन (Sandy Ground) खिलाड़ियों की फिटनेस की समस्याएं बढ़ाती हैं।’
इंडिया के हेड कोच ने आगे कहा, ‘रेत आधारित सतहों से शरीर पर अधिक दबाव पड़ सकता है। खासतौर पर फील्डिंग करते हुए घुटनों और हैमस्ट्रिंग (Hamstring) पर असर पड़ सकता है।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘जमीन थोड़ी नरम है। इसलिए हमारे लड़कों के हैमस्ट्रिंग और पिंडलियों पर थोड़ा सा दबाव पड़ेगा। इस पर हम थोड़ा काम कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि सब अपना ध्यान रखें।’
बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जा रहा है। टीम इंडिया को अपने ग्रुप स्टेज के तीन मैच न्यूयॉर्क और एक मैच फ्लोरिडा में खेलना है। ऐसे में अमेरिका के रेतीले मैदान टीम के लिए चोट की आशंकाओं को जन्म दे रहे हैं।