New Army Chief General Upendra Dwivedi: देश के 30वें सेना प्रमुख (30th Army Chief) के रूप में जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने रविवार को पदभार संभाला लिया है। उपसेना प्रमुख रह चुके जनरल द्विवेदी को चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर कार्य करने का व्यापक अनुभव है। उन्होंने जनरल मनोज पांडे की जगह ली है।
रीवा के सैनिक स्कूल के छात्र रहे जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की जम्मू कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में शामिल हुए थे। उन्होंने बाद में इस इकाई की कमान भी संभाली। जनरल द्विवेदी करीब 40 साल के अपने लंबे और आसाधारण करियर में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। वह 19 फरवरी को सेना के उप प्रमुख का पद संभालने से पहले 2022-2024 तक उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रहे थे।