उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे को लेकर सियासी माहौल गर्म है, इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। साथ ही नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। आपको बता दें कि हाथरस हादसे को लेकर अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में न केवल नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है बल्कि कई नेताओं ने हादसे के बाद हाथरस पहुंचकर घटनास्थल का दौरा भी किया है. इतना ही नहीं सीएम योगी ने हादसे के अगले दिन ही घायलों से मुलाकत कर घटनास्थल का मुआयना किया था. सीएम के दौरे के बाद राहुल गांधी ने भी हाथरस जाकर पीड़ितों से मुलाकत की थी.
राहुल गांधी ने पीड़ितों से मुलाकत करने के बाद उन्हें हर संभव मदद दिलाने की बात भी कही थी. अब राहुल गांधी ने हाथरस हादसे में घायल पीड़ितों और हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने के लिए एक लेटर लिखा है. सीएम को लेटर लिखे जाने वाली बात जब सुभासपा पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से पूछी गई तो उन्होंने बताया कि अच्छी बात है. उन्होंने सुझाव दिए. सुझाव मुख्यमंत्री को मिले है. उस पर मुख्यमंत्री विचार-विमर्श करेंगे.
राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखे पत्र में लिखा है कि इस दुख की घड़ी में उन्हें हमारी सामूहिक संवेदना और सहायता की आवश्यकता है. राहुल गांधी ने अपने इस लेटर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट की है.राहुल गांधी ने हादसे में जान गंवाने वालों और घायलों को राज्य सरकार की तरफ से मिले मुआवजे पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने लेटर में सीएम से कहा है कि सरकार की तरफ से घोषित मुआवजा काफी कम है. ऐसे में इसे तत्काल बढ़ाया जाए. साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए.
राहुल गांधी ने लेटर में कहा है कि जब मैं हाथरस और अलीगढ़ में पीड़ित परिवार से मिला तो उन्होंने बताया कि इस घटना में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता है. ऐसे में इस मामले में उचित और पारदर्शी जांच हो. न्याय की दृष्टि से यह भी जरूरी है कि दोषी व्यक्तियों को कड़ी सजा मिले. गौरतलब है कि इस मामले को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है और नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं।