ओम प्रकाश राजभर के बयान से मचा सियासी बवाल

ओम प्रकाश राजभर के बयान से मचा सियासी बवाल

लोकसभा चुनाव के बाद से प्रदेश का सियासी पारा हाई चल रहा है ऐसे में नेताओं की जमकर बयानबाजी भी हो रही है। भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेता लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। चुनाव में भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया जिससे कि अब नेता एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं। वहीं घोसी लोकसभा सीट पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की हार हुई है. वहीं बेटे की हार का ठीकरा ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर फोड़ा है. सुभासपा के केंद्रीय कार्यालय रसड़ा पर एक समीक्षा बैठक के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि आप लोग भी बोलना सीखिए, हमारी पार्टी ईमानदारी से जहां जो लड़ा उसको वोट किया गठबंधन के तमाम पार्टियों के नेता गठबंधन धर्म निभाना नहीं जानते. लेकिन हम लोगों ने ईमानदारी से गठबंधन का धर्म निभाया है. लेकिन जनता ने योगी और मोदी को नकार दिया है.

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ऐसे लोगों को भी सबक सिखाने की जरूरत है. आप बोलना सीखो तब इनको समझ में आएगा अब तो हम पूरी बगावत करेंगे देखिएगा आगे हम मंच से ही बता देंगे कि किसको वोट देना किसको नहीं देना है. ऐसे लोगों की भी हम दवाई करने जा रहे हैं जो मंच पर लच्छेदार भाषण देते थे और गाड़ी में बैठकर अपने लोगों से कहते थे की इधर नहीं उधर वोट देना. ऐसे लोगों को भी हम लोग चिन्हित कर लिए हैं. हम ऐसे लोगों को खोज भी रहे हैं चाहे वह हमारा प्रधान हो, चाहे जिला पंचायत हो, चाहे कोई हो, चाहे अधिकारी हो, ऐसे लोगों को भी हम चिन्हित कर लिए हैं और दवाई करने जा रहे हैं.बता दें की इस कि इस बयान के आने के बाद से राजनितिक दलों में हलचल तेज हो गई है। वहीं इस बयान के आने के बाद ओम प्रकाश राजभर की सफाई का वीडियो बजी सामने आया है जिसमें उन्होंने इसका खंडन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *