घर में नहीं होगी धन-धान्य की कमी
खिड़कियों की आवाज अशुभ क्यों ? वास्तु के अनुसार घर में खिड़कियां होना आवश्यक है। इनसे नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है तथा सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है।
घर की सुंदरता में भी खिड़कियां का अहम योगदान होता है। घर में खिड़कियां बनवाते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
1- खिड़कियां खोलते व बंद करते समय आवाज नहीं आवाज नहीं होना चाहिए। इसका प्रभाव घर की सुख-शांति पर पड़ता है। इससे कारण परिवार के सदस्यों का ध्यान भंग होता है।
2- खिड़कियों की संख्या सम हो किंतु दस के गुणक में जैसे- 10, 20, 30 या 40 न हो।
3- किसी कमरे की किसी एक दीवार में जहां तक हो सके एक से अधिक खिड़कियां न रखें। कमरे की साइज के अनुपात में खिड़की बड़ी ही बनवाएं।
4- अधिक ऑक्सीजन एवं ताजा हवा के लिए अपेक्षित है कि प्रत्येक लिविंग रूम में कम से कम दो खिड़कियां व दो रोशनदान अवश्य हों।
5- खिड़कियां ऊंचे स्थानों पर हों ताकि शुद्ध हवा आसानी से घर में प्रवेश कर सके और अशुद्ध हवा दूसरी खिड़की से बाहर निकल सके।
पूजन पाठ, रुद्राभिषेक, वास्तु दोष, अन्य दोष, भागवत, जागरण के लिए संपर्क करें l
पंडित सुनील मिश्रा (सोनू )- 7705044995
#Panditji #Puja #Worship #Lucknow