‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मां के लिए की ये खास अपील

Mann Ki Baat Episode 111th: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को करीब चार महीने के अंतराल के बाद मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पर्यावरण, पेरिस ओलंपिक, लोकल फॉर वोकल समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस साल विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है- ‘एक पेड़ मां के नाम’। उन्होंने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया है।

रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 111वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आपसे पूछूं कि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कौन सा होता है तो आप जरूर कहेंगे – “माँ”। हम सबके जीवन में ‘माँ’ का दर्जा सबसे ऊँचा होता है। माँ हर दुख सहकर भी अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है। हर माँ अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है। जन्मदात्री माँ का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता।’ उन्होंने कहा, ‘हम माँ को कुछ दे तो सकते नहीं, लेकिन और कुछ कर सकते हैं क्या ? इसी सोच में से इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है – ‘एक पेड़ माँ के नाम’। मैंने भी एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाया है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मैंने सभी देशवासियों से, दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी माँ के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं।मुझे ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि माँ की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘हर कोई अपनी माँ के लिए पेड़ लगा रहा है, चाहे वो अमीर हो या गरीब, चाहे वो कामकाजी महिला हो या गृहिणी। इस अभियान ने सबको माँ के प्रति अपना स्नेह जताने का समान अवसर दिया है। वो अपनी तस्वीरों को #Plant4Mother और #एक_पेड़_मां_के_नाम के साथ साझा करके दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *