अमित शाह पर टिप्पणी के मामले में सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक तरफ जहां वो केंद्र सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अमित शाह पर की गई टिप्पणी के मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 26 जुलाई को सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में सुबह 10:00 बजे पेश होंगे। वर्ष 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल पर मानहानि का केस दर्ज कराया था, जिसमें उनका बयान दर्ज होना है।

बता दें कि राहुल गांधी पर दिसंबर 2023 में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट की प्रक्रिया शुरू की थी। तब 20 फरवरी को उन्होंने कोर्ट में समर्पण किया था। इसके बाद विशेष अदालत ने उन्हें 25-25 हजार के दो बांड पर जमानत दी थी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष (प्रभारी प्रशासन) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि राहुल गांधी 26 जुलाई को सुबह 9:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से वह सड़क मार्ग से सुल्तानपुर आएंगे। अब यह खबर सामने आते ही इसकी जमकर चर्चा होने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *