राहुल गांधी अब संभालेंगे विपक्ष की जिम्मेदारी, विपक्षी नेताओं ने बैठक कर लिया फैसला

राहुल गांधी अब संभालेंगे विपक्ष की जिम्मेदारी, विपक्षी नेताओं ने बैठक कर लिया फैसला

लोकसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन चुके हैं। वहीं इस बार विपक्ष भी मजबूती से उभर कर सामने आया है। ऐसे में बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी निभाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आज हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई। बाद में इसका कांग्रेस की तरफ से एलान किया गया।

वहीं आपको बता दें कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को एक चिट्ठी भेज कर उन्हें पार्टी के इस फैसले से अवगत कराया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी पांचवीं बार लोकसभा पहुंचे हैं।

ऐसे में यह भी बताया जा रहा है कि खरगे के आवास पर हुई बैठक में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। इनमें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल। राकांपा-शरदचंद्र पवार की सुप्रिया सुले शामिल थीं। बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एलान किया कि लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष के नेता होंगे।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने इस बार उत्तर प्रदेश के रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था। वे दोनों ही सीटों पर विजयी रहे। हालांकि, बाद में उन्होंने रायबरेली सीट को अपने पास रखने का फैसला किया और वायनाड सीट छोड़ दी। उन्होंने मंगलवार को ही लोकसभा सदस्यता की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *