NEET पेपर लीक केस में रॉकी की गिरफ्तारी बेहद अहम, CBI जल्द करेगी बड़े खुलासे

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले की जांच में जुटी सीबीआई को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। केंद्रीय जांच एंजेसी ने राकेश उर्फ रॉकी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई को इस मामले में जिसकी सबसे ज्यादा तलाश थी वह रॉकी ही है। सूत्रों की मानें तो रॉकी पेपर लीक कराने में शामिल गिरोह का किंगपिंग (सरगना) है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची में होटल चलाने वाले रॉकी का पूरा नाम राकेश रंजन है। कहा जाता है कि पेपर लीक होने के बाद उसे हल करने के लिए सॉल्वर का इंतजाम रॉकी ने किया था। गिरफ्तारी के बाद रॉकी को सीबीआई ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीबीआई) हर्षवर्धन की कोर्ट में पेश किया। इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट से रॉकी की दस दिन की रिमांड मांगी थी, जिसके कोर्ट ने भी सीबीआई की अर्जी को मंजूर कर लिया।

सीबीआई पूछताछ के दौरान रॉकी से पूछ सकती है कि उसने देश भर में कितने लोगों के साथ प्रश्न और उत्तर पुस्तिका पीडीएफ साझा की थी। इससे पहले धनबाद से गिरफ्तार आरोपी बंटी से जब पटना लाकर पूछताछ की गई तो उसने सीबीआई के सामने किया कई अहम खुलासा किए। इस दौरान बंटी ने रॉकी से जुड़ी कई जानकारियां और कई अहम सुराग दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *