बीते कई दिनों से चर्चा में बनी रही मुकेश अंबानी बेटे अनंत अंबानी की शादी संपन्न हो चुकी है। ऐसे में अब इसे लेकर उन्हें लगातार बधाइयां दी जा रही हैं। वहीं
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में संपन्न हुई अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में शिरकत की थी. सलमान पहले अनंत-राधिका की म्यूजिक सेरेमनी में शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने कपल की हल्दी सेरेमनी में भी धूम मचाई थी.
वहीं सलमान खान को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग (12 जुलाई) में भी देखा गया था. इसके बाद एक्टर न्यूली वेड कपल की आशीर्वाद सेरेमनी में भी शामिल हुए. हालांकि सलमान खान ने कपल के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में हिस्सा नहीं लिया था. लेकिन अब सलमान ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए एक खास मैसेज भेजा है.
सलमान खान ने सोमवार, 15 जुलाई की रात को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को सोशल मीडिया पर शादी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भगवान तुम्हे खुश रखें. एक्टर ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए ऐलान किया कि जब दोनों पैरेंट्स बनेंगे तो वे डांस करेंगे. एक्टर ने न्यूली वेड कपल की शादी की तस्वीर भी शेयर की है.