भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया, कंगारू टीम की बढ़ी टेंशन

IND vs AUS Match Weather: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करके टी20 वर्ल्ड कप में सेमी-फाइनल की रेस को दिलचस्प बना दिया है। सुपर 8 में ग्रुप 1 की कौन-सी टीमें सेमी फाइनल खेलेंगी। यह अब सोमवार को खेले जाने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच पर काफी हद तक निर्भर है। हालांकि, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए टेंशन बढ़ाने वाली खबर है।

दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 51वां टी20 वर्ल्ड कप मैच सोमवार को सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार, सोमवार को रात 8 बजे से शुरू होगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश की संभावना बनी हुई है। अगर यह मैच रद्द हुआ तो सीधे तौर पर अफगानिस्तान को फायदा मिल सकता है, क्योंकि अफगानिस्तान के पास बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करके 4 अंकों के साथ सेमी फाइनल में पहुंचने के मौका होगा। साथ ही उस पर नेट रन रेट का दबाव नहीं होगा।

वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, सेंट लूसिया में कल सुबह (स्थानीय समयानुसार) बारिश के काफी अधिक संभावना हैं। यानी मैच के दौरान बारिश की संभावना 55 से 61 प्रतिशत तक है। ऐसे में मैच के बारिश में धूल सकता है। या फिर खेल छोटा हो सकता है। इस दौरान तापमान 32 से 27 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान है। ह्यूमिडिटी 74 से 84 प्रतिशत तक रह सकती है और 15 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ग्रुप 1 से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इस समय भारत चार अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के दो-दो अंक हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए अपना आखिरी सुपर 8 का मैच जीतना बेहद जरूरी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत भारत से और अफगानिस्तान की भिड़ंत बांग्लादेश से होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *