जेल से सपा नेता आजम खान ने दिया बड़ा संदेश

सपा के चर्चित नेता आजम खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरदसल सीतापुर जिला कारागार में निरुद्ध पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने संभल मामले पर अपना दर्द बयां किया है। इसके लिए उन्होंने पार्टी जिलाध्यक्ष को माध्यम बनाया है। उन्होंने सपा जिलाध्यक्ष के जरिए संदेश जारी कर कहा है कि समाजवादी पार्टी रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाए जितना संभल का, क्योंकि रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही संभल पर आक्रमण हुआ है।

सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर ने मंगलवार को अपने लेटर हेड पर जेल में बंद सपा नेता का संदेश जारी किया है। इस संदेश में सपा नेता आजम खां की तरफ से कहा गया है कि रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन खामोश तमाशायी बना रहा और मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने पर काम करता रहा। उन्होंने संदेश में स्पष्ट कह दिया है कि इंडिया गठबंधन को अपनी स्थिति स्पष्ट करना होगी, अन्यथा मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

सपा नेता ने अपने संदेश में इंडिया गठबंधन से यह भी कहा है कि मुसलमानों पर होने वाले हमलों और उनकी मौजूदा स्थिति और अपनी नीति पर खुलकर स्थिति स्पष्ट करे। यदि मुसलमानों के वोट का कोई अर्थ ही नहीं है और उनके वोट का अधिकार उनकी नस्लकुशी (नरसंहार) करा रहा है तो उन्हें विचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा कि उनके वोट के अधिकार को रहना चाहिए या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *