Team India Grand Welcome: बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड 2024 जीतने के बाद आखिरकार विश्वविजेता टीम इंडिया की वतन वापसी होने जा रही है। कल यानी गुरुवार सुबह टीम इंडिया की फ्लाइट दिल्ली लैंड करेगी। जिसके बाद विश्वविजेताओं का भव्य स्वागत होने वाला है। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम की फ्लाइट 4 जुलाई को सुबह 6 बजे दिल्ली लैंड करेगी। जिसके बाद सुबह करीब 9.30 बजे विश्वविजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री आवास के लिए रवाना होंगे, जहां पर वे सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट से रवाना होंगे।
मुंबई पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे। वहीं, गुरुवार शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह और टीम इंडिया को विश्वविजेता बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लोगों टीम के विक्ट्री परेड में शामिल होने की अपील की है।