Kathua Terrorist attack on Army Convoy: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को घात लगाए बैठे आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में चार जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, छह जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनका आर्मी अस्पताल में इलाज जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला कठुआ के पहाड़ी इलाके कंडी क्षेत्र लोहाई मल्हार में जैंडा नाला के पास आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया। घात लगाए बैठे आतंकियों ने उस वक्त सेना के वाहन को निशाना बनाया, जब सेना की टीम इलाके में रूटीन गश्त कर रही थी। इस दौरान आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और ग्रेनेड से भी हमला किया। इस घटना में चार जवान शहीद हो गए, जबकि छह जवान घायल हो गए हैं। जिन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सैन्य वाहन पर हमले के बाद आतंकी जंगल की तरफ भाग गए। आतंकियों के जंगल में भागने के बाद इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।