टी20 वर्ल्ड कप को बीच में छोड़कर भारत लौटेंगे दो खिलाड़ी, जानें क्या है वजह

T20 World Cup News: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम लीग स्टेज के तीनों मैच जीतकर सुपर 8 में पहुंच चुकी है। अब टीम को अपने लीग स्टेज का आखिरी मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलना है। वहीं, इस मैच के बाद दो भारतीय खिलाड़ी भारत लौटेंगे।

दरअसल, भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल के साथ चार अन्य बतौर ट्रैवल रिजर्व खिलाड़ी के रूप में माैजूद हैं। जिनमें से शुबमन गिल और आवेश खान, फ्लोरिडा में खेले जाने वाले भारत बनाम कनाडा मैच के बाद वापस लौट आएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल और आवेश सिर्फ अमेरिका में खेलने जाने वाले मैचों तक ही भारतीय टीम के साथ हैं। कनाडा के खिलाफ मैच के बाद भारत के सभी मैच वेस्टइंडीज शिफ्ट हो जाएंगे।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के ट्रैवल रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में रिंकू सिंह, शुबमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को शामिल किया गया था। ताकि टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी के अचानक चोटिल होने पर इन खिलाड़ियों को मौका टीम में शामिल किया जा सके। हालांकि, इन खिलाड़ियों को अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।

अगर 14 जून को निर्धारित अभ्यास के दौरान या अगले दिन खेल के दौरान कोई नियमित खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो गिल और आवेश को खिलाड़ियों को वहीं रुकने के लिए कहा जा सकता है। लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *