UP IAS Transfer: यूपी में लोकसभा चुनाव संपन्न होते ताबड़तोड़ तबादले (Transfer) देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों के डीएम और एसपी बदले दिए गए हैं। जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम को कासगंज का डीएम, मनीष बंसल सहारनपुर के डीएम और अनुज सिंह को मुरादाबाद का नया डीएम बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अनुज कुमार सिंह को डीएम मुरादाबाद, अभिषेक आनंद को डीएम सीतापुर, IAS राजेन्द्र पैसिया को डीएम संभल, रवीश गुप्ता को डीएम बस्ती, नागेंद्र सिंह को डीएम बांदा, अजय द्विवेदी को डीएम श्रावस्ती, IAS मधुसूदन हुकली को डीएम कौशांबी और आशीष पटेल डीएम हाथरस बनाया गया है। वहीं, औरैया की डीएम नेहा प्रकाश और मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह हटाए गए हैं। हालांकि, मानवेंद्र सिंह को विशेष सचिव आयुष और आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन एवं AIG पंजीयन बनाया गया है।
8 आईपीएस का हुआ तबादला (Transfer), देखें लिस्ट