पांच दशक में पहली बार लोकसभा अध्यक्ष के लिए वोटिंग, पक्ष-विपक्ष ने उतारे उम्मीदवार

Lok Sabha Speaker Election: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान देखने को मिल रही है, और पांच दशक में पहली बार लोकसभा अध्यक्ष के लिए मतदान होने जा रहा है। जिसके लिए पक्ष और विपक्ष ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

दरअसल, 18वीं लोकसभा अध्यक्ष को लेकर अंतिम समय तक सरकार और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाई है। विपक्ष ने सरकार के लोकसभा अध्यक्ष उम्मीदवार ओम बिरला को समर्थन देने के बदले उपाध्यक्ष पद की मांग की थी, जिसे सरकार ने मानने से इंकार कर दिया। जिसके बाद सत्ता पक्ष की ओर से ओम बिरला और विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद के सुरेश ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।

बता दें कि बुधवार 26 जून को 11 बजे लोकसभा में नए अध्यक्ष के लिए मतदान होगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड सीट से इस्तीफ के बाद वर्तमान में लोकसभा के सदस्यों की संख्या 542 है। जिसमें से सत्तापक्ष के 293 और विपक्ष के 233 सांसद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *