लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है, 6 चरण के मतदान होने के की बाद अब सातवें चरण का मतदान हो रहा है। बता दें कि इस चरण में कई बड़े नेताओं की सीटों पर चुनाव हो रहे हैं जिसके लिए जमकर प्रचार-प्रसार किये गए थे। विस्तार पूर्वक बात करें तो सातवें चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्यों की कुल 57 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इन प्रदेशों से कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री कंगना रनौत, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह की भी सीटें शामिल हैं।

इन तमाम सीटों में एक उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट भी है जिसपर खुद पीएम मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में पीएम मोदी इन दिनों ध्यान लगाए हुए हैं जिसे लेकर सियासी बयानबाजी खूब हो रही है। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उनपर हमला बोला है उन्होंने कहा कि “जनता सब कुछ तय करती है. पहले भी प्रधानमंत्री ‘बनारस के लाल’ के खिलाफ हार चुके हैं. बाबा विश्वनाथ और काशी के लोगों के आशीर्वाद से मैं जीतूंगा. काशी के लोगों का प्यार मेरे साथ है.” उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल वोकल फॉर लोकल होगा. लोग लोकल को प्राथमिकता देंगे. कोई ऐसा व्यक्ति जो अपनी गलियों, अपनी मिट्टी को नहीं जानता.

वहीं अब तक हुई वोटिंग की अगर हम बात करें तो सुबह से हो रही वोटिंग में चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक सातवें चरण में कुल 11.31% मतदान हुआ है. नीचे राज्यों में हुई वोटिंग प्रतिशत की जानकारी दी गई है.

बिहार – 10.58%
चंडीगढ़ – 11.64%
हिमाचल प्रदेश – 14.35%
झारखंड – 12.15%
ओडिशा – 7.69%
पंजाब – 9.64%
यूपी – 12.94%
पश्चिम बंगाल – 12.63%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *