बारिश के चलते हो रही जल भराव की समस्या !

आज बारिश का कहर कई राज्यों में बरपा। दिल्ली यूपी समेत अन्य कई राज्यों में जमकर बारिश हुई। ऐसे में जंभाराव की समस्या का भी सामना लोगों को पड़ा। वहीं एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में यह समस्या बनी रही. हालात इतने खराब हो गए कि मौसम विभाग को ‘रेड’ अलर्ट जारी करना पड़ा. दिल्ली के साथ-साथ राजधानी से सटे नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके बाद यहां भयंकर जाम के हालात बन गए. इसके अलावा दिल्ली में कई जगह मकान गिरने की भी खबरें सामने आई हैं.

मौसम विभाग ने कहा कि नेशनल फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन ने भी दिल्ली को ‘एरिया ऑफ कंसर्न’ की लिस्ट में शामिल किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान वेधशाला में एक घंटे में 112.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. यहां कम समय में भारी बारिश देखने को मिली।

आईएमडी ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने एक ‘रेड’ अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें कार्रवाई और सतर्कता बरतने की बात कही गई है. जोखिम को कम करने के लिए सुरक्षित आश्रय लेने और पेड़ों की आड़ से बचने की सलाह दी गई है. गौरतलब है कि बारिश से हो रही समस्या को लेकर लोगों को अच्छी खासी परेशानी हप रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *