लखनऊ
अवैध लकड़ी कटान की सूचना मिलने पर जांच करने पहुंचे वन दरोगा व चालक को… लकड़ी ठेकेदार ने बनाया बंधक
मलिहाबाद वन रेंजर को गुरेरा गांव के मजरा बडखोरवा में मुजिफ अली द्वारा अवैध कटान किए जाने की सूचना मिली,
वन रेंजर ने वन दरोगा शंकर सिंह को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिए,
वन दरोगा शंकर सिंह अवैध लकड़ी कटन से लदी ट्रैक्टर ट्राली को पकाड़कर मलिहाबाद रेंजर ले जा रहे थे,
ठेकेदार मुजीफ ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर वन दरोगा व चालक को बंधक बना लिया और गाली गलौज मारपीट करने की कोशिश की,
मौके पर पहुंची रहीमाबाद थाने की पुलिस ने वन दरोगा को ठेकेदार से छुड़ाया,
रहीमाबाद थाना प्रभारी को वन दरोगा व लकड़ी ठेकेदार ने एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर…